घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा जारी है. बैंगलोर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका को 238 रनों से रौंदते हुए रोहित की पलटन ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बता दें कि 2012 के बाद से टीम इंडिया ने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है और नए कप्तान ने भी इस रिकॉर्ड को कायम रखा है.
Shreyas Iyer ने किया ICC के बड़े अवॉर्ड पर कब्जा, जमकर रन बरसाने का मिला इनाम
भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद से रोहित ने तीनों ही फॉर्मेट में सभी मुकाबले जीते हैं, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले तीसरे दिन 28/1 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 208 रन बनाकर ऑलआउट हुई. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की लाजवाब पारी खेली.
हालांकि, यह मेहमान टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. बुमराह ने श्रीलंकाई कप्तान की पारी का अंत करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी. दूसरी पारी में अश्विन ने चार तो बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अक्षर भी 2 विकेट निकालने में सफल रहे. घर पर खेलते हुए यह भारत ने यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है.