विशाखापट्टनम में पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने जीत का खाता खोल लिया है. एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से रौंदा. भारत से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बावुमा एंड कंपनी सिर्फ 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
स्टार स्पोर्ट्स के फिर हाथ लगे IPL के टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स पर किया वायकॉम 18 ने कब्जा
गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने कहर बरपाया. हर्षल ने चार तो चहल ने तीन विकेट झटके. मेहमान टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.
इससे पहले ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. ऋतुराज पहली ही गेंद से लय में नजर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 35 गेंदों में 57 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, ईशान ने भी तेवर दिखाए और 35 बॉल पर 54 रन कूटे.
हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और अगले 10 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी. आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, जिसके दम पर टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाने में सफल रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिंदा रखा है.