राजकोट में टीम इंडिया का राज रहा और पंत एंड कंपनी ने चौथे टी-20 मुकाबले को 82 रनों से अपने नाम किया. भारत से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी. कप्तान टेंबा बावुमा चोटिल होने के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौट सके.
BCCI की नई टीम ने तोड़ी Rahul Tewatia की उम्मीद, किया ऐसा ट्वीट कि कमेंट्स की आई बाढ़
रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी जीत है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में मेहमान टीम ने अपना लोएस्ट टोटल बनाया है. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से आवेश खान ने चार और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड़ महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर और कप्तान पंत ने भी बल्ले से निराश किया, तो ईशान कुछ दमदार शॉट खेलने के बाद 27 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने टीम की पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. हार्दिक 46 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे, तो कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन जड़े. जिसके बूते टीम इंडिया 6 विकेट गंवाकर 169 रन बनाने में सफल रही. इस जीत के साथ ही पंत एंड कंपनी ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर भी कर दिया है.