भारत ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 88 रनों से हराया. भारत से मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम महज 100 रन बनाकर ऑलआउट हुई. वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ शिमरॉम हेटमायर ही भारतीय गेंदबाजों का टिककर सामना कर सके और उन्होंने 56 रन बनाए. गेंदबाजी में भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने चार तो अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके.
इससे पहले भारतीय टीम रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 28 रन कूटे. जिसके बदौलत भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाने में सफल रही. पांच मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम करते हुए दौरे का अंत किया.