टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा. बारिश के चलते 12 ओवर के मुकाबले में आयरलैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य रखा, जिसको पांड्या एंड कंपनी ने आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे दीपक हुड्डा ने 47 रनों की शानदार पारी खेली, तो कप्तान हार्दिक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 12 गेंदों में 24 रन जड़े. वहीं, शुरुआत ओवरों में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 11 बॉलों पर 26 रन कूटे.
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के कप्तान हार्दिक के फैसले को भारतीय बॉलर्स ने एकदम सही साबित किया. भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में आयरलैंड कप्तान बालबर्नी को क्लीन बोल्ड करते पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कप्तान हार्दिक ने स्ट्रलिंग को महज 4 के स्कोर पर चलता किया.
हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने. हैरी टेक्टर द्वारा खेली गई 33 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर आयरलैंड की टीम 4 विकेट खोकर 108 रन बनाने में सफल रही. दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.