अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत से मिले 238 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रुक्स ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, जबकि अकील हुसैन ने 34 रनों का योगदान दिया.आखिरी के ओवरों में ओडिन स्मिथ ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन सुंदर ने उनकी 24 रनों की पारी का अंत करके टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी.
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. शार्दुल ने दो विकेट अपने नाम किए. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने तीन विकेट महज 43 रन बनाकर गंवा दिए.
इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई. राहुल 49 रन बनाकर रनआउट हुए, जबकि सूर्यकुमार ने 64 रनों की बेशकीमती पारी खेली. आखिर में दीपक हुड्डा ने 29 रनों का योगदान दिया, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 237 रन बनाए.