सांसें रोक देने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में कैरेबियाई टीम 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी.
IND vs WI: ईडन गार्डन्स के मैदान पर गूंजा Kohli के बल्ले का शोर, कैरेबियाई गेंदबाजों की ली जमकर खबर
टीम की ओर से पॉवेल ने नाबाद 68 तो पूरन ने 62 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनए। टीम की ओर से विराट कोहली ने का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं, ऋषभ पंत ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 28 गेंदों पर 52 रन जड़े. वेंकटेश अय्यर ने भी 18 गेंदों में 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेमचेंजिंग इनिंग खेलने के पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.