अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 3-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने एकदिवसीय सीरीज में कैरेबियाई टीम का क्लीन स्वीप किया है. भारत से मिले 266 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 169 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
IND vs WI: टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, केएल राहुल और अक्षर पटेल हुए टी-20 सीरीज से बाहर
टीम की ओर से ओडियन स्मिथ ने स्मिथ ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि कप्तान पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, दीपक चाहर और कुलदीप भी दो-दो विकेट निकालने में सफल रहे. इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित और कोहली एक ही ओवर में चलते बने.
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अय्यर और पंत ने पारी को संभाला और 110 रनों की साझेदारी जमाई. पंत 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अय्यर ने 80 रनों की लाजवाब पारी खेली. आखिर में दीपक चाहर ने 38 और वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.