टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. पंत ने बतौर विकेटकीपर 100 शिकार पूरे कर लिए हैं और उन्होंने यह उपलब्धि महज अपने टेस्ट करियर के 26वें मुकाबले में हासिल की है.
गावस्कर ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, कहा- अगले दो वर्ल्ड कप में हो सकता है काम खराब
पंत भारत की तरफ से सबसे तेज 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. माही ने यह मुकाम 36वें टेस्ट मैच में हासिल किया था.