The Ashes 2023: तीसरे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर गाज़ गिरना तय है. स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ संघर्ष कर रहे वॉर्नर की खराब फॉर्म टीम मैनजेमेंट को 19 जुलाई को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए एक नई सलामी जोड़ी पर विचार करने के लिए प्रेरित कर सकती है.
मौजूदा एशेज टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक के साथ वॉर्नर का औसत केवल 23.50 का है. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप करने पर विचार कर सकता है. जहां एक तरफ मिचेल मार्श ने शानदार शतक के साथ टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड को ICC से पड़ी डांट, डेविड वॉर्नर का उड़ाया था मजाक
वहीं कैमरून ग्रीन भी पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों ऑलराउंडरों को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए वार्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस ने कहा, 'हम अपने सभी विकल्प खुले रखेंगे. हमारे पास अभी 9 या 10 दिन हैं, इसलिए हम थोड़ा रिलेक्स करेंगे.'