England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. पांचवे दिन के खेल में बारिश के कारण एक भी ओवर ना फेंका जा सका जिसके चलते मैच को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा.
चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसका फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है ऐसे में अब वो एशेज सीरीज हार नहीं सकती है. इंग्लैंड के पास 5वां टेस्ट मैच जीतकर एशेज सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने का मौका है.
IND vs WI: 'मेरी मां मेरे लिए नहीं विराट कोहली के लिए आई थीं', जोशुआ डि सिल्वा ने खोला राज़
बता दें कि बारिश से प्रभावित चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के 317 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने 592 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था वहीं दूसरी पारी में भी कंगारूओं के 5 विकेट झटक लिए थे.