The Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है. इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को जोफ्रा आर्चर के रूप में तगड़ा झटका लगा है. आर्चर कोहनी की चोट के चलते एशेज से बाहर हो चुके हैं. आर्चर की अनुपस्थिति की पुष्टि होने के बाद, एक ब्रिटिश प्रकाशन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैसे आर्चर ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आतंकित किया था.
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने पंजाब केसरी अखबार के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, मांगा हर्जाना
ब्रिटिश प्रकाशन ने अपने पोस्ट में लिखा, '4 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आतंकित किया था. लेकिन, अब उनके बाहर होने से स्टीव स्मिथ और उनकी टीम राहत की सांस ले रही होगी.' स्मिथ ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘Terrorised? मुझे याद दिलाएं की उसने मुझे आखिरी बार कब आउट किया था.'