इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के 5वें टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. कप्तान के तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ये पहला मैच था और वो इस हार से बेहद निराश दिखे. उन्होंने तीसरी पारी में भारत की खराब बल्लेबाजी को हार की मुख्य वजह बताई.
इस हार पर बुमराह ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है कि तीन दिन अच्छा खेलने के बावजूद हार संभव है. हम चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और वहीं से मैच हमारी पकड़ से निकल गया."
कप्तान बुमराह के उलट कोच द्रविड़ के मुताबिक बल्लेबाज इस हार के लिए अकेले जिम्मेदार नहीं हो सकते, गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी.
बता दें कि रिशेड्युल हुए सीरीज के पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रनों पर ढेर हो गई और भारत 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरा. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रनों पर ही सिमट कर रह गई. इस तरह इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट मिला जिसे इंग्लिश टीम ने 76.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.