T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच ने कहा था कि बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन को आने वाले महीनों में धीरे-धीरे छोटे प्रारूप से बाहर कर दिया जाएगा.
बीसीसीआई सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 2024 में खेले जाने वाले अगले सीजन के लिए एक नई टीम को मैदान में उतारा जाएगा. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इस फ़ॉर्मेट के लिए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या पहली पसंद है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, "बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता. यह एक व्यक्तिगत फैसला है. लेकिन हां, 2023 में कुछ ही टी20 मैच होने हैं, ज्यादातर सीनियर्स वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान देंगे."
उन्होंने आगे कहा कि लोग अगले साल ज्यादातर सीनियर्स को टी20 खेलते नहीं देख पाएंगे.
IND vs NZ: Arshdeep Singh ने बताया, कैसे Umran Malik के संग मिलकर बॉलिंग करने में होता है फायदा
बता दें कि अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया ज्यादातर वनडे क्रिकेट खेलती नजर आएगी.