पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान खेल के तीनों प्रारूपों में टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं. पिछले साल उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ कई बड़ी साझेदारी कर टीम को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई. इस जोड़ी का सबसे यादगार प्रदर्शन पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ रहा था जब उन्होंने नाबाद 152 रनों की साझेदारी कर पड़ोसी मुल्क को 10 विकेट से हराया था.
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में, रिजवान ने खुलासा किया कि कैसे भारत के खिलाफ बाबर के साथ साझेदारी ने पाकिस्तान में उनके जीवन को बदल दिया.
रिजवान ने माइक एथरटन से कहा,“जब हम भारत के खिलाफ जीते थे, उस समय, मुझे लगा था कि यह केवल मेरे लिए एक मैच है. ऐसा इसलिए था क्योंकि हमने वह गेम आसानी से जीत लिया था. लेकिन जब मैं पाकिस्तान आया तो मुझे एहसास हुआ कि इसका क्या मतलब है. जब भी मैं किसी दुकान पर जाता, वे मुझसे पैसे नहीं लेते. वे कहते कि तुम जाओ, तुम जाओ. मैं तुमसे पैसे नहीं लूंगा!'.
पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर Arjun Tendulkar, डेब्यू रणजी मैच में ही जड़ दी जोरदार सेंचुरी
बता दें कि इस साल एशिया कप में रिजवान 6 मैचों में 281 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.