पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने IPL के डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. उनका मानना है कि हार्दिक एक बहुत स्पेशल क्रिकेटर हैं और T20 और ODI के इस स्पेशलिस्ट को टेस्ट प्रारूप में लौटना चाहिए क्योंकि यही वह चीज है जिसके लिए वो याद रखे जाएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा,'मुझे लगता है कि खिलाड़ी कैसे खेलते हैं इससे पैसे का कोई लेना-देना नहीं है. यह अच्छी बात है कि खेल में पैसा आ रहा है और ऐसा ही होना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि ज्यादातर खिलाड़ी तब तक सभी प्रारूप खेलना चाहते हैं जब तक वे अच्छे हैं. यह देखना बहुत अच्छा है कि ये लड़के कितने भूखे हैं.'
भारतीय क्रिकेटर Kedar Jadhav के पिता हो गए थे लापता, घंटों की मशक्कत के बाद पुणे पुलिस ने ढूँढा