पाकिस्तान की मां और बेटी की एक जोड़ी ने क्रिकेट जगत में एक नई मिसाल कायम की है. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज की मां सलीमा इम्तियाज ने बतौर महिला अंपायर 1 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के मैच के जरिए अंपायरिंग में डेब्यू किया. दोनों मां-बेटी एक साथ महिला एशिया कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
कायनात के मुताबिक जब उसकी मां ने अंपायर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, तो कायनात की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां पर बहुत गर्व है. उन्होंने अच्छे और बुरे दौर में अपनी मां का साथ देने के लिए अपने पिता को धन्यवाद दिया.
Pak vs Eng T20I: Babar ने की Kohli की बराबरी! बने ये मुकाम हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
कायनात ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "मेरी माँ को एसीसी महिला एशिया कप 2022 के लिए अंपायर के रूप में प्रस्तुत करना. उसने जो हासिल किया है उस पर मुझे अधिक गर्व नहीं हो सकता है. ऐसी प्रेरणादायक इंसान! पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनका सपना था, जिस सपने के लिए मैं जी रही थी और आज आखिरकार बहुत लंबे इंतजार के बाद वो पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. हम एक साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं."
बता दें कि कायनात ने कुल 35 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 265 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.