भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 130 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर अपने चार साल के लंबे शतक के सूखे को समाप्त किया, जो लंबे प्रारूप में उनका सबसे तेज शतक भी था.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे सौराष्ट्र के बल्लेबाज के लिए आगामी सीरीज महत्वपूर्ण होगी.
स्पोर्ट्स स्टार के साथ एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा,'वह दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट खेल रहा है और यह एक बड़ी उपलब्धि है. वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाला 13वां भारतीय होगा और वह पूरी तरह से इसका हकदार है. अच्छे अटैक के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने के नजरिए से यह उसके लिए बड़ी सीरीज होगी.'
Border Gavaskar Trophy: जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस महत्वपूर्ण सीरीज से जुड़े रोचक तथ्य और आंकड़े