भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय जोरदार फॉर्म में हैं और एशिया कप 2023 में शानदार खेल दिखा रहे है. उनके हाल ही में वनडे में दस हजार रन पूरे हुए हैं. उनको लेकर भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है.
'ऐसा लगता है कि पूरा Asia Cup फिक्स है', श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी
अश्विन ने बताया, 'करीब पांच-छह साल पहले जब रोहित बैटिंग कर रहे थे तो विराट कोहली और मैंने बातचीत शुरू की. हालांकि यह कौन सा मैच था, मुझे याद नहीं है, लेकिन रोहित की बल्लेबाजी देख मैं सोच रहा था कि विपक्षी टीम के बॉलर उन्हें आखिर कहां गेंदबाजी करेंगे? फिर मैंने सोचा कि अगर रोहित एक बार सेट हो गए तो 15-20 ओवर के बाद आपको पता नहीं चलेगा कि कहां गेंदबाजी करनी है.
अश्विन ने आगे बताया, 'फिर विराट कोहली ने मुझसे पूछा- क्या तुम जानते हो कि डेथ ओवरों में एक कप्तान का 'बुरा सपना' कौन होता है. इस पर मैंने जवाब देते हुए कहा- क्या वे धोनी हैं? कोहली ने कहा- नहीं, वह रोहित हैं. जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों? तो उन्होंने कहा 'तुम्हें ये कभी पता नहीं चलेगा कि उनके सामने कहां गेंदबाजी करनी है.'