भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में युवा बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर फैंस का ध्यान खींचा है. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रनों की जूझारू पारी खेली.
तिलक वर्मा ने मैच के बाद कहा, 'मैं रोहित भाई के साथ अधिक समय बिताता हूं. मेरे पहले आईपीएल में उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हो. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. उनका मार्गदर्शन मेरे लिए अहम रहा है. रोहित भाई मेरे लिए एक बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. मेरे लिए निर्णायक मोड़ आईपीएल रहा है. लीग में प्रदर्शन ने मुझे भारत के लिए खेलने में मदद की है. मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा.'