भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार डेब्यू हुआ है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. अपने डेब्यू मैच के बाद तिलक को एक सरप्राइज भी मिला है, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के अपने साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस से बात की.
दुनिया की सबसे 'सुस्त' रनर ने किया शर्मसार, खेल मंत्री ने एथलेटिक्स महासंघ पर लिया कड़ा एक्शन
इस वीडियो में ब्रेविस ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित होगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि तुमसे ज्यादा मैं क्यों इसके लिए उत्साहित हूं. मैं तुम्हें अपनी तरफ से इंटरनेशनस क्रिकेट में डेब्यू के लिए बधाई देता हूं. यह तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए एक बड़ा पल है.'
ब्रेविस ने आगे कहा, 'मैं यह समझ सकता हूं कि इस समय तुम्हारा परिवार किस एहसास से गुजर रहा होगा. तुम्हारा सपना आज पूरा हो रहा है और तुम्हारी दूसरी या तीसरी गेंद पर मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे. सीरीज के बाकी मैचों के लिए तुम्हें और तुम्हारी टीम को शुभकामनाएं.'