युवराज सिंह की रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के लिए कोई भी खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में नंबर 4 की पोजिशन पर फिट नहीं बैठा है. भारतीय टीम ने इस पोजिशन पर तमाम क्रिकेटरों को आजमाया लेकिन, कोई भी खिलाड़ी वो इंपेक्ट नहीं छोड़ पाया जो इंपेक्ट युवराज सिंह छोड़ते थे. वर्ल्डकप 2023 नजदीक है और टीम इंडिया के लिए नंबर 4 की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 क्रिकेटरों का नाम जो नंबर 4 की पोजिशन पर युवराज सिंह की कमी को पूरा कर सकते हैं.
तिलक वर्मा: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए युवा बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. तिलक ने अब तक भारत के लिए खेले 4 टी20 मैचों में कुल 146 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर: दांए हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. अय्यर को टीम इंडिया नंबर 4 पर आजमा चुकी है और उन्होंने कुछ हदतक इस नंबर पर खेलते हुए प्रभावित भी किया है. ऐसे में वर्ल्डकप 2023 में टीम नंबर 4 पर खेलते हुए अय्यर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव: टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अबतक वनडे क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. हालांकि, अगर टीम इंडिया फिर भी उनपर भरोसा जताती है और उन्हें वनडे क्रिकेट में नंबर 4 पर खेलने के लिए तैयार करती है तो हो सकता है कि वो वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया के लिए चमत्कार कर सकें.