टिम पेन ने सेन रेडियो पर बातचीत के दौरान कहा, 'बेन स्टोक्स एक दिवसीय क्रिकेट में संन्यास से वापस आ रहे हैं, मुझे ये दिलचस्प लगा. ये मैं, मैं और सिर्फ मैं जैसा है. मैं चुनूंगा और मैं चुनूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं और कब खेलना चाहता हूं और मैं बड़े टूर्नामेंटों में खेलूंगा.'
पेन ने आगे कहा, 'जो लोग 12 महीने तक खेले, 'माफ करें, लेकिन अब वो जाकर बेंच पर बैठ सकते हैं क्योंकि स्टोक्स अब खेलना चाहते हैं. स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. हैरी ब्रुक या बेन स्टोक्स? बल्ले के रूप में ये बहुत करीब, बहुत, बहुत करीब होगा.'
'जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं...', टीम इंडिया को मिली जीत के बाद बोले जसप्रीत बुमराह
32 साल के स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन, हाल ही में वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए वो रिटायरमेंट से वापस आए और घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए.