बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली को तीन दफा पवेलियन की राह दिखा चुके ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी का कहना है कि वह इस बैटल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. मर्फी ने कहा, 'मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा. यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा.
KL Rahul के लिए T20 में भी मायने नहीं रखता स्ट्राइक रेट, बोले- मैच की स्थिति पर निर्भर करता है सबकुछ
कंगारू स्पिनर ने आगे कहा, 'जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय में पूरी तरह से लय में बॉलिंग कर रहा था. मैं उस वक्त सोच रहा था कि इस वक्त ऐसी प्लेयर को गेंदबाजी करना शानदार होगा.'
विराट के खिलाफ प्लानिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर मर्फी ने कहा, 'जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा ही बेहद अच्छा लगता है. मुझे लगाता है कि राउंड द विकेट गेंदबाजी करते वक्त हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है. हमारी प्लानिंग अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा.'