रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी और सिराज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. शमी ने नई गेंद से कीवी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, तो सिराज ने भी अपने साथी गेंदबाज का भरपूर साथ निभाया.सिराज-शमी की कातिलाना गेंदबाजी के फैन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम भी हो गए हैं. कीवी कैप्टन ने भारतीय जोड़ी की जमकर प्रशंसा की है.
लाथम ने कहा कि सिराज और शमी क्वालिटी बॉलर्स हैं और उन्होंने बेहतरीन लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी करते हुए हमको रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.
कीवी कप्तान ने कहा कि यह पूरी तरह से भारतीय टीम का दिन था और न्यूजीलैंड प्रेशर से उबरकर वापसी करने में नाकाम रही. दूसरे वनडे को भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया.शमी और सिराज ने 12 ओवर में मिलकर महज 28 रन दिए और चार कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.