भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2022 की मार्केट सजने लगी है. 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाले मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. बल्लेबाजों को इस टी-20 लीग की जान कहा जाता है, जो अपने चौकों और छक्कों से फैन्स से खुद दिल बहलाते हैं. इस ऑक्शन में यूं तो कई ऐसे बैट्समैन हैं, जिनके लिए बोली लगती हुई दिखाई देगी. लेकिन, आज हम बात करेंगे उन पांच बल्लेबाजों की, जिन पर फैन्स समेत हर फ्रेंचाइजी की निगाहें रहने वाली हैं..
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है डेविड वॉर्नर का. आईपीएल 2021 में बल्ला खामोश रहा, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले कप्तानी छीनी और फिर प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, अब वक्त बदल चुका है और वॉर्नर का बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में आग उगल रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. ऐसे में इस कंगारू बल्लेबाज के नाम पर जमकर बोली लगना तय माना जा रहा है.
Wisden ने चुनी ICC रैंकिंग के आधार भारत-पाकिस्तान की ऑलटाइम बेस्ट XI, देखिए कौन बना टीम का कप्तान
शाहरुख खान
भले ही शाहरुख खान इंटरनेशनल खिलाड़ियों की तरह मशहूर ना हों, लेकिन हारी हुई बाजी को पलट देना का हुनर इस खिलाड़ी को खास बनाता है. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर जीत दिलाने वाले इस युवा बल्लेबाज पर हर फ्रेंचाइजी की नजर है. शाहरुख का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जोरदार रहा है और आईपीएल में भी वह अपने नाम की चमक पहले ही बिखेर चुके हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के पास पारी को बुनने के साथ-साथ आक्रामक शॉट्स लगाने का हुनर भी मौजूद है, जिसके दम पर वह टीमों को अपनी तरह खींच सकते हैं. इसके साथ ही बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स को साल 2020 में फाइनल तक पहुंचाकर अय्यर ने दिखाया है कि वह दमदार कैप्टन भी साबित हो सकते हैं. माना जा रहा है कोहली के बाद आरसीबी की टीम कप्तान के तौर पर अय्यर में अपना भविष्य देख रही है. वहीं, केकेआर की भी निगाहें मुंबई के इस खिलाड़ी पर जमी हुई हैं.
देवदत्त पडिक्कल
आईपीएल से यूं तो हर साल कई खिलाड़ी चमकते हैं, लेकिन देवदत्त पडिक्कल वो नाम हैं, जिनको भारतीय क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दो सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया, जिसको तोहफे के रूप में उनको पहली बार टीम इंडिया के लिए बुलावा भी आया. बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज पर मेगा ऑक्शन में जमकर बोली लगती दिखाई देने की पूरी उम्मीद है.
ईशान किशन
ईशान किशन भले ही दमदार खेल दिखाने के बावजूद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हों, लेकिन मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी का बोलबाला रहेगा इसमें कोई शक नहीं है. ईशान के पास टीम को धमाकेदार शुरुआत देने का हुनर तो है ही, इसके साथ ही वह लाजवाब फिनिशर भी हैं. मुंबई इंडियंस और फिर भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए झारखंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी काबिलियत से हर किसी को पहले ही परिचित करा चुका है. यही वजह है कि अगर ईशान के लिए ऑक्शन में टीमें लड़ती दिखाई दे तो कोई हैरत की बात नहीं होगी.