पहली बार आयोजित होने जा रहे हैं विमेंस आईपीएल की नीलामी में कुल 409 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी. 1525 प्लेयर्स में से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी नामों पर पांच टीमें बोली लगाएंगी.
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है. विमेंस आईपीएल का आयोजन 4 मार्च से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा.