बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में औंधे मुंह गिरी कंगारू टीम दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है. सामने निकलकर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम वॉर्नर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी कर सकती है. वॉर्नर की जगह पर शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को टीम में मौका मिल सकता है.
Kohli से सीखी खूबी आ रही Rohit के बेहद काम, स्पिनर्स की त्रिमूर्ति की भारतीय कप्तान ने की जमकर तारीफ
वॉर्नर का बल्ला नागपुर टेस्ट की दोनों ही पारियों में बुरी तरह से खामोश रहा था और वह पहली इनिंग में 1 और दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बना सके थे.पहले टेस्ट में कंगारू टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था. दूसरी पारी में पूरी टीम महज 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जो भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा.