दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज का ताज जसप्रीत बुमराह के सिर से महज एक हफ्ते में ही छीन गया है. बुमराह को पीछे छोड़ते हुए ट्रेंट बोल्ट फिर से वनडे क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बॉलर बन गए हैं. बुमराह को यह नुकसान इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ना खेलने से हुआ है. वर्कलोड को मैनेज करने के चलते बुमराह को तीसरे वनडे में आराम दिया गया था.
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हार्दिक पांड्या ने 13 पायदान की छलांग लगाई है और वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर चहल चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सीरीज डिसाइडर मुकाबले में 125 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को भी 25 पायदान का फायदा पहुंचा है. टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौर बेहद यादगार रहा और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 और वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.