न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है. बोल्ट अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं और अपनी स्विंग के बूते वह बल्लेबाजों का जीना हराम करने के लिए मशहूर हैं. इस बीच, कीवी गेंदबाज ने उन दो बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है, जिनको बॉलिंग करने में बोल्ट को बेहद परेशानी होती है.
रोहित की पलटन ने लिखा नया इतिहास, वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया
'हिन्दुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत करते हुए बातचीत बोल्ट ने बताया कि उनको कोहली या रोहित नहीं, बल्कि केएल राहुल वो भारतीय बल्लेबाज हैं जिनको बॉलिंग करना काफी कठिन है. कीवी गेंदबाज ने राहुल के अलावा क्रिस गेल और पोलार्ड को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल बताया.