पंजाब किंग्स ने IPL के अगले सीजन के लिए ट्रेवर बेलिस को अपना नया हेड कोच बनाया है. बेलिस कैंप में अनिल कुंबले की जगह हेड कोच बनाया गया है. पिछले कुछ सीजन से पंजाब किंग्स अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही थी इसलिए पंजाब के पूर्व कोच कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स की टीम लगातार तीन वर्षों तक आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
बेलिस ने बताया कि वो पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और वो यह भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं.
बेलिस वही हैं जिनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 2019 में एकदिवसीय विश्व कप जीता था. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में बेलिस के रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके साथ ही सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.