आईपीएल नीलामी में 17.5 करोड़ में बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें अब इसकी सर्जरी करानी होगी. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह उबर जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका हारी तो भारत को मिला फायदा, जानें क्या है WTC प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
उनके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी अंगुली में चोट लगी है और वह लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं. दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.