BCCI ने बुधवार रात को आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस लिस्ट में जिस नाम की गैरमौजूदगी से सबको हैरानी हुई वह राहुल तेवतिया हैं.
29 वर्षीय तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को अपने पहले सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे नजरअंदाज कर दिया. सिर्फ अपने दम पर गुजरात को हारे हुए मैच जिताने वाले तेवतिया को उम्मीद थी कि इस दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होने पर तेवतिया ने एक ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है.
BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, Hardik का हुआ प्रमोशन तो Tripathi की हुई एंट्री
उन्होंने ट्विटर पर लिखा - एक्सपेक्टेशन हर्ट्स जिसका हिंदी में मतलब होता है कि उम्मीदें तकलीफ देती हैं. इस पोस्ट को अब तक 25,000 से अधिक लाइक और 1300 से अधिक रीट्वीट मिले हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स ने उनका हौसला बढ़ाया और आश्वासन दिया कि उन्हें एक दिन नेशनल टीम में मौका जरूर मिलेगा.
गुजरात टाइटंस के फिनिशर तेवतिया ने IPL 2022 के दौरान 16 मैचों में 31 की औसत से 217 रन बनाए थे.
बता दें कि तेवतिया को IPL 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज़ के लिए मौका मिला था, लेकिन वो उस समय फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए थे. तब से उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हो पाया है.