BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन फैंस को संजू सैमसन को इंग्लैंड T20I सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच और उसके बाद होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने से बहुत हैरानी हुई है.
लोगों को सबसे ज्यादा झटका इस बात का लगा कि हाल ही में संजू ने अपने इकलौते मैच में 48 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली. यही नहीं उन्होंने दीपक हूड्डा के साथ भारत की ओर से अब तक की सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया था.
कुछ लोगों ने तो यह तक कह डाला कि संजू सैमसन को अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए और इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना चाहिए. तो किसी ने ट्वीट किया कि सेलेक्टर्स ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार मौका दिए जा रहे हैं लेकिन संजू को इग्नोर कर रहे हैं.
वह पिछले साल के टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा भी नहीं थे. लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी कराई गई थी. IPL 2022 में खेली गई कुछ अच्छी पारियों के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में मौका नहीं दिया गया था.