Bihar vs Mumbai Ranji Match 2024: रणजी ट्रॉफी की शुरुआत का पहला ही दिन ड्रामे से भरा रहा. जहां पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेलने के लिए दो टीमें बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम होने का दावा करने के लिए मैदान पर उतरीं. दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए दो-दो टीम की लिस्ट जारी कर दी.
एक टीम की घोषणा अध्यक्ष की तरफ से, तो वहीं दूसरी टीम की घोषणा सचिव की तरफ से की गई थी. जिसके चलते इस मैच में किसी एक टीम के खेलने को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई तक हो गई और इस भ्रम की स्थिति के कारण खेल की शुरुआत में देरी भी हो गई.
हालांकि, स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आख़िरकार मैच दोपहर एक बजे के आसपास शुरू हुआ. जिसमे अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी बिहार की टीम मैच में भाग ले रही है. इस पूरे विवाद पर बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा, "हमने योग्यता के आधार पर टीम चुना है. आप बिहार की प्रतिभा को देखिए. हमने एक शाकिब हुसैन को चुना है जो आईपीएल में चुने गए हैं. 12 साल का एक खिलाड़ी डेब्यू करने वाला है. दूसरी टीम को सचिव ने चुना था जिसे सस्पेंड कर दिया गया है. वह असली टीम नहीं हो सकती."
IOA और WFI का सहयोग चाहता है यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, एड-हॉक पैनल को लिखे पत्र में कही ये बात