मोहाली से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. चंडीगढ़ पुलिस को अपने रुटीन चैकअप के दौरान श्रीलंका टीम को ले जाने वाली बस में दो बुलेट शेल्स मिले हैं.
बुलेट शेल्स को बस के लग्गेज कम्पार्टमेंट से बरामद किया गया है. बता दें कि यही बस श्रीलंका टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को मैदान से होटल लेकर जाती है. पुलिस को यह बुलेट शेल्स तब मिले, जब बस होटल परिसर में खड़ी थी.
पुलिस की जानकारी के अनुसार बस को एक शादी समारोह के लिए इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने बताया कि बैन होने के बावजूद पंजाब की शादियों में फायरिंग आम बात है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
भारत और श्रीलंका की टेस्ट टीमें इस समय चंडीगढ़ में मौजूद हैं और मोहाली में प्रैक्टिस करने के लिए जाती हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है.