चाहे क्रिकेट का ग्राउंड हो या आम जिंदगी क्रिकेटर्स अपने वीडियोज से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में विश्व कप विजेता टीम के दो कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव एक साथ गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए.
दोनों पूर्व क्रिकेटर गुरुग्राम में ग्रांट थॉर्नटन इंविटेशन 2022 कार्यक्रम के दौरान गोल्फ खेल रहे थे.
प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया ने इनका एक वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है. इस वीडियो में कैप्टन कूल एमएस धोनी अपने गोल्फ स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
धोनी ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई, जिसे बाद में कपिल देव ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.