भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 विश्वकप 2022 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने एक भी अंग्रेज खिलाड़ी टिक नहीं पाया. गेंदबाज राज बावा और रवि कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 189 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये, जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जेम्स रियू ही एक मोर्चा संभाल पाए और उन्होंने 95 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया. इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत के लिए निशांत सिद्धू और शेक रशीद ने अर्धशतक जड़े. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए. दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया.