IND vs PAK U19: अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे. भारत की तरफ से आदर्श सिंह, उदय सहारन और सचिन दास ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
हालांकि, इन तीनों के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी अपना कुछ खास योगदान नहीं दे सके. जिसके चलते भारत इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल नही रहा. लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर ये टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से जान अवैस ने नाबाद 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बन सकती है विलेन, इस फोटो ने बढ़ाई फैंस की चिंता
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ग्रुप-A में भारत को आगे निकलते हुए टॉप पर पहुंच गया है. जबकि टीम इंडिया 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि अफगानिस्तान तीसरे और नेपाल चौथे स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में फिलहाल लगातार दो मैच जीतने वाली इकलौती टीम है.