India U19 vs United States U19: रविवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने अमेरिका को 201 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य के जवाब में अमेरिका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड के बाद अमेरिका टीम पर भी जीत हासिल की. भारत की तरफ से 108 रनों की पारी खेलने वाले अर्शिन कुलकर्णी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के सुपर-6 चरण में अपनी जगह बना ली है.
अर्शिन कुलकर्णी के अलावा इस मुकाबले में मुशीर खान ने भी 76 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो भारत के लिए नमन तिवारी ने 4 विकेट झटके. नमन के आगे अमेरिका टीम ने घुटने टेक दिए और भारत इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा.
Jannik Sinner ने जीता Australian Open 2024 का खिताब, फाइनल में दी Daniil Medvedev को मात