भारत ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर लगातार पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई. मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. टीम के लिए लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 76 जबकि रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रनों की जोरदार पारी खेली.
PCB को मिला नया चेयरमैन, सर्वसम्मति से सैयद मोहसिन रजा नकवी बने अध्यक्ष
भारत की ओर से राज लिम्बानी ने तीन जबकि मुशीर खान को दो सफलताएं मिलीं. 245 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने 81 और सचिन दास ने 96 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
दोनों ने 5वें विकेट के लिए 171 रन जोड़े. सचिन दुर्भाग्यशाली रहे और चार रन से शतक से चूक गए. उनकी पारी 96 रनों पर समाप्त हुई, वहीं सहारन 49वें ओवर में रन आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस को तीन-तीन विकेट मिले.