वेस्टइंडीज (West Indies) में भारत (India) का अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में जीत का सिलसिला जारी है. भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार को युगांडा को 326 रन के बड़े अंतर से मात देकर अपने ग्रुप दौर का अंत किया. भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें राज बावा ने नाबाद 162 और अंगकृष रघुवंशी ने 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
Virat Kohli vs BCCI: सौरव गांगुली ने बताया, क्या विराट को भेजने वाले थे कारण बताओ नोटिस?
जीत के लिए मिले 406 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम महज 79 रन पर ऑल आउट हो गई. युगांडा के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत के लिए कप्तान निशांत संधू ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके.
तीसरे क्वार्टर फाइनल में अब भारत की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ 29 जनवरी को होगी. ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रही दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के साथ क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत होगी.