U19 World Cup: भारत के कप्तान उदय सहारन ने मंगलवार को कहा है कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में दो विकेट की जीत से रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को काफी हद तक फायदा होगा.
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराने के लिए अंत तक संघर्ष करना पड़ा था. रविवार को फाइनल में उनकी भिड़ंत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी.
'उनके पास हर सिचुएशन में बॉलिंग करने की काबिलियत', ब्रेंडन मैकुलम ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ
उदय सहारन ने मैच के बाद कहा, 'फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा एहसास है. हमें करीबी मुकाबले का अनुभव मिला और फाइनल में ये अच्छा रहेगा. हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल को बिल्कुल भी कम नहीं होने देते- हमारा माहौल और कोच शानदार हैं. एक समय हम काफी पीछे थे. लेकिन, हम कहते रहे कि हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी है. ये एक साझेदारी की बात थी. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो गेंद थोड़ी-थोड़ी मूव हो रही थी और अच्छा उछाल था. लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आने लगी.'