U-19 World Cup 2022: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से रौंदकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 2 फरवरी को भारत की दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत होगी. यह मुकाबला एंटीगा के इसी कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली, जबकि शेख रशीद 26 रन बनाकर आउट हुए. रवि कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे.