AFG vs UAE: अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में यूएई के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 32 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया. दरअसल, वसीम ने इस पारी में 3 छक्के जड़ते ही साल 2023 में उनके द्वारा लगाए गए कुल छक्कों का शतक पूरा किया.
वसीम एक कैलेंडर ईयर में 100 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा भी अब तक एक साल में कभी भी छक्कों का शतक नहीं लगा पाए, रोहित साल 2023 में कुल 80 छक्कों को लगाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे.
मैच की बात करें तो यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 166 रन बनाए थे. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान वसीम और आर्यन लकरा ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 72 रन जोड़े.
हालांकि, इस साझेदारी के टूटते ही यूएई के बाकी खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम 155 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह से यूएई टीम इस मैच को जीतने में सफल रही. इस जीत के साथ ही यूएई ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. ऐसे में 2 जनवरी को होने वाला तीसरा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा.
IND Vs SA: खराब फॉर्म से गुजरने वाले Shubman Gill को Sunil Gavaskar की खास सलाह, बताया कहां हो रही गलती