अंपायर नितिन मेनन ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि भारत के घरेलू मैचों में लगातार दबाव में रहने के बाद अब उनके लिए विदेशी मैचों में अंपायरिंग करना आसान हो गया है.
नितिन मेनन ने कहा, 'जब भारत भारत में खेलता है तो बहुत ज्यादा हाइप होती है, भारतीय टीम में कई बड़े सितारे हमेशा आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, वे हमेशा उन 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर हम दबाव में नियंत्रण में हैं, तो हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे मुझे काफी आत्म विश्वास मिला है.'
IND vs PAK: अपने ही बोर्ड पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- अहमदाबाद की पिच में भूत है क्या?