टी-20 इंटरनेशनल के बाद उमरान मलिक ने वनडे में भी भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया.इसके साथ ही उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज बॉल फेंकने वाले बॉलर भी बन गए हैं.
टी-20 टीम में नहीं होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेलेक्शन! सामने आई बड़ी वजह
उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए इतिहास रचा था. पहले वनडे मुकाबले में उमरान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, जिसके बूते भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से हार का स्वाद चखाया.