श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाया. उमरान ने अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन खर्च करते हुए श्रीलंकाई कप्तान शनाका और असलंका का विकेट झटका. इस दौरान जम्मू कश्मीर के इस रफ्तार के सौदागार ने मैच और भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
उमरान ने जिस गेंद पर शनाका को पवेलियन की राह दिखाई, उसकी स्पीड 155 किमी प्रति घंटा थी. उमरान ने बूम-बूम बुमराह और मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है. बुमराह की सबसे तेज गेंद की रफ्तार 153.36 रही है, तो शमी ने 153.3 की स्पीड से अपनी सबसे तेज बॉल डाली है.