टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाने के बाद यश धुल ने अपना अगला टारगेट फिक्स कर लिया है. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए यश ने बताया कि वह अगले 18 महीनों में भारत की सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं.
'ऑस्ट्रेलिया में लिए मेरे फैसलों का क्रेडिट किसी और ने ले लिया', Ajinkya Rahane ने लगाया बड़ा आरोप
वेस्टइंडीज से लौटने के बाद यश को अपनी फैमिली से मिलने के लिए महज 30 मिनट का ही समय मिला और वह अब अगले हफ्ते से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे.
भारतीय अंडर 19 टीम को अपनी अगुवाई में चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वह बेहद कम ही सो सके हैं, लेकिन वह इसकी शिकायत नहीं करना चाहते और अपने भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं.
बता दें कि यश धुल विराट कोहली, उन्मुक्त चंद के बाद भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिल्ली के तीसरे खिलाड़ी हैं.