Under-19 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को एक विकेट से मात दी है. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी.
'उनका न खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका', विराट कोहली को लेकर नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
यह पिछले 9 महीनों में तीसरा ऐसा मौका है, जब किसी बड़े टूनामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी दोनों टीमें आमने-सामने थीं.
हालांकि दोनों ही बार कंगारू टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया इस बार कंगारू टीम से बदला लेने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.